India vs Pakistan मैच से पहले Zomato ने ट्वीट कर पाकिस्तान से लिए मजे, देखे ट्वीट
Zomato trolls Pakistan cricket team : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में आज भारत-पाकिस्तान के बीच (India Vs Pakistan) दुबई (Dubai) में मैच खेला जाना है. वहीं इस महामुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. बता दे कि इस बीच मैच से पहले फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने भी पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से मजे ले लिए. ज्ञात हो कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में आज तक भारत से नहीं जीता है.
फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने किया ये ट्वीट
फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगर आप आज रात बर्गर या पिज्जे खाना चाहते हैं तो हम आपसे बस एक डीएम दूर है.’
ज्ञात हो कि, साल 2019 में 50-50 ओवर वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान की टीम भारत से हार गई थी, तब एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें वो कह रहा था, ‘जिस मुल्क में इतने मसले हों, इकोनॉमी स्ट्रगल कर रही हो, लोगों को रोटी-पानी का मसला हो, उस मुल्क में जब आपको छोटी-छोटी चीजों की खुशियां होती हैं ना उनमें से क्रिकेट एक है. इन्होंने आज वो क्रिकेट की खुशी ली. कसम वाली बात है मुझे पता चला है कि कल रात ये लोग बर्गर खाते रहे हैं. कल रात ये लोग पिज्जे खाते रहे हैं. इनको क्रिकेट छुड़वाओ और दंगल लड़वाओ.’
पाकिस्तानी फैन की इस बर्गर-पिज्जे वाली बात पर Zomato ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मजे लेते देखे. वहीं इन सब के बीच यूजर भी Zomato के इस ट्वीट पर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.