Happy Holi 2023 Wishes: होली पर इन शानदार हिंदी Quotes, Images और GIF के जरिए दें शुभकामनाएं
Happy Holi 2023 Wishes : हिंदू धर्म (Hinduism) में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में रंगों के त्योहार (Festival of Colours) होली (Holi) का काफी महत्व है. होली के त्योहार (Holi Festival) को दो दिन तक मनाया जाता है, जिसमें पहले दिन होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhotti) के नाम से भी जाना जाता है.
होली के दिन लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलाकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं और होली के त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिप्रदा के दिन होली मनाई जाती है.
होली का त्योहार वसंत ऋतु यानी वसंत की फसल के समय मनाया जाता है, जो सर्दियों के अंत का प्रतीक होता है. इस पर्व को सभी काफी जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज और कोट्स के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
होली कोट्स 2023 :

ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार…

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!

ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना…
हैप्पी होली…

चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!
होली विशेज 2023 :





होली GIF 2023 :
वहीं होली के दिन भांग की ठंडाई, गुझिया, मिठाई जैसी लजीज चीजों के साथ इस पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जाता है.