Karwa Chauth 2021

Happy Karwa chauth 2021 Wishes In Hindi : करवा चौथ पर इन शानदार कोट्स और फोटोज से दें बधाई

Happy Karwa chauth 2021 Wishes In Hindi : करवा चौथ 2021 (Karva Chauth 2021) 24 अक्टूबर को है और इस ही दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं करवा चौथ का पावन पर्व कार्तिक मास (Kartik) के कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. वहीं करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत कर भगवान गणेश, भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्रमा (Lord Ganesha, Lord Shiva, Maa Parvati and Moon) की पूजा अर्चना कर वैवाहिक जीवन में सुख शांति और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.

वहीं अगर आप भी करवा चौथ की बधाई भेजना चाहते हैं, तो इन बेस्ट कोट्स, इमेज और जीआईएफ से भेजें शुभकामना –

करवा चौथ 2021 कोट्स (Karva Chauth 2021 Quotes) :

करवा चौथ 2021 कोट्स

इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है,
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है,
सबसे पहले बधाई हो करवा चौथ आपको,
ये हमने आपको पैगाम भेजा है…

करवा चौथ 2021 कोट्स

चांद की पूजा करके करती हूं मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी उमर,
गम रहे तुझसे हर पल जुदा,
हैप्‍पी करवा चौथ 2021

करवा चौथ 2021 कोट्स

चांद में दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत,
हैप्पी करवा चौथ 2021

करवा चौथ 2021 कोट्स

व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्‍यारी सी ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो उमर तुम्‍हारी,
हर जन्‍म में मिले एक दूजे का साथ.
हैप्‍पी करवा चौथ 2021

करवा चौथ 2021 कोट्स

धन्य है वह देवी जो पिता सुख हेतु व्रत पावे,
धन्य है वह पति जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।।

करवा चौथ 2021 इमेजेस (Karva Chauth 2021 Images) :

करवा चौथ 2021 इमेज

हैप्पी करवा चौथ 2021

करवा चौथ 2021 इमेज

करवा चौथ 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

करवा चौथ 2021 इमेज

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

करवा चौथ 2021 इमेज

हैप्पी करवा चौथ 2021

करवा चौथ 2021 इमेज

करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ 2021 जीआईएफ (Karva Chauth 2021 GIF) :

Karwa Chauth Festival GIF by Bobble - Find & Share on GIPHY

Happy Karwa Chauth

Karwa Chauth Festival GIF by Bobble - Find & Share on GIPHY

Happy Karwa Chauth 2021

Karwa Chauth Moon GIF by techshida - Find & Share on GIPHY

Happy Karwa Chauth

इसके साथ ही करवा चौथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान (Himachal Pradesh, Uttarakhand, Uttar Pradesh, Haryana, Punjab, Gujarat and Rajasthan) राज्यों में बड़ी मात्रा में मनाया जाता है. करवा चौथ पूजा के दौरान करक का काफी महत्व होता है और इसे ब्राह्मणों या किसी पात्र महिला को दान के रूप में भी दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *