IPL 2021

IPL 2021 : खाली स्टेडियम में नहीं खेले जाएंगे मैच , जानिए कब से बुक करें टिकट

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का दूसरे फेज 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं 19 सितंबर 2021 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले है। वहीं आईपीएल 2021 के पहले फेज का मैच खाली स्टेडियम में खेला गया था।

वहीं अब आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह खबर शेयर की है कि अब मैच खाली स्टेडियम में खेला नहीं जायेगा।

वहीं बता दे कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला फेज भारत में खेला गया था और तब मैच खाली स्टेडियम में कराए गए थे। वहीं आईपीएल 2019 के बाद यह पहला मौका होगा, जब फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। आईपीएल की साइट पर टिकट बुकिंग को लेकर सारी डिटेल्स शेयर की गई हैं। आईपीएल के मुताबिक 16 सितंबर से फैन्स टिकट बुक करा सकते हैं।

आप आईपीएल 2021 के टिकट की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com के अलावा PlatinumList.net साइट से भी कर सकती है। ज्ञात हो कि आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन के सभी मैच शारजाह, दुबई और अबुधाबी (Sharjah, Dubai and Abu Dhabi) में खेले जाएंगे। यूएई सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल के हिसाब से स्टेडियम में लिमिटेड सीट्स ही होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *