Petrol-Diesel

Petrol-Diesel की कीमतों में फिर दिखा उछाल, दिल्ली में पेट्रोल 104 के पार

Petrol-Diesel Price : आज रविवार यानी 10 अक्तूबर को तेल कंपनियों (Oil companies) ने लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol And Diesel) के दाम बढ़ाए हैं. बता दे कि दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104 और मुंबई में 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. आज दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 0.30 रुपये बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.35 रुपये बढ़कर 92.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.37 रुपये बढ़कर 100.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

वहीं इसके साथ ही बता दे कि कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 104.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 101.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.26 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई राज्यों में पेट्रोल अब 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके साथ ही बता दे कि राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Rajasthan, Maharashtra, Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka, Odisha, Jammu and Kashmir and Ladakh) में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है.

कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol and diesel rates in some major cities) :

शहरपेट्रोलडीजल
लखनऊ101.1893.26
पटना107.2999.36
भोपाल112.69101.91
बेंगलुरु107.7798.52
चंडीगढ़100.2492.55

वहीं आपको बता दे कि तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते ही पंप की कीमतें बढ़ाई और इस हफ्ते उत्पाद की कीमतों में तेजी आई. वहीं देशभर में पेट्रोल और डीजल में 30-40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. देश में तेल की कीमतें इस साल अप्रैल से इसकी खुदरा दरों में 41 वृद्धि के कारण रिकॉर्ड स्तर पर मंडरा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *