power crisis

Delhi के बाद अब Maharashtra में भी बिजली संकट, कोयले की कमी के वजह से 13 यूनिट हुई बंद

Maharashtra Power Crisis : रविवार को कोयले की कमी (Coal Crisis) के वजह से महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited) को बिजली आपूर्ति करने वाले बिजली केंद्रों के कुल 13 यूनिट बंद हो गए. वहीं इसके वजह से राज्य में 3330 मेगावाट बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

बिजली कम यूज करने की अपील (Appeal to use less electricity) :

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि डिमांड और सप्लाई को संतुलित करने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली का कम उपयोग करे. चंद्रपुर, भुसावल और नासिक की 210-210 मेगावाट, पारस-250 मेगावाट और भुसावल और चंद्रपुर की 500 मेगावाट की इकाइयों को बंद कर दिया गया है.

वहीं इसके साथ ही पोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (Gujarat Power Limited) के 640 मेगावाट के 4 और रतन इंडिया पावर लिमिटेड (Ratan India Power Limited Ratan India Power Limited) के 810 मेगावाट के 3 सेट बंद हैं.

13.60 रुपये प्रति यूनिट के दर से खरीदी बिजली (Electricity purchased at the rate of Rs 13.60 per unit) :

आपको बता दे कि वर्तमान में बिजली की डिमांड और सप्लाई के बीच 3330 मेगावाट के अंतर को भरने के लिए बाजार से बिजली खरीदी जा रही है. वहीं देशभर में बिजली की मांग बढ़ने के कारण बिजली का खरीद मूल्य भी महंगा होता जा रहा है. खुले बाजार से 13.60 रुपये प्रति यूनिट की दर से 700 मेगावाट बिजली खरीदी जा रही है.

वहीं आपको बता दे कि रविवार सुबह 900 मेगावाट बिजली 6.23 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदी गई है. इसके साथ ही कोयना बांध के साथ-साथ अन्य छोटे जल विद्युत संयंत्रों और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली प्रदान की जा रही है.

ज्ञात हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर बताया था कि राजधानी में सिर्फ 1 दिन की बिजली आपूर्ति हो सके, सिर्फ इतना ही कोयला बचा है. हालांकि केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने रविवार को कोयला क्राइसिस की इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *