Ganesh Chaturthi 2021

Ganesh Chaturthi 2021: कब है गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और गणेश से जुड़े खास तथ्य

Ganesh Chaturthi 2021 : हिन्दू पंचांग (Hindu Calendar) के अनुसार, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व भाद्रपद मास (Bhadrapada Month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. बता दे कि देश भर में गणेश उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं इस साल श्री गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को मनाई जाएगी.

वैसे तो देश भर में गणेश पूजा (Ganesh Puja) पर काफी धूम रहती है लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसका महत्व विशेष है. वहीं अन्य राज्यों जैसे गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, यूपी और आंध्र प्रदेश (Gujarat, Karnataka, Telangana, UP and Andhra Pradesh) में काफी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दे कि कहीं गणेश उत्सव दो या तीन दिनों तक मानते है तो कहीं दस दिनों तक. यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2021 Modak Recipies : गणेशोत्सव पर डायबिटीज के मरीज भी ले मीठे का आनंद, बनाएं शुगर फ्री मोदक

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi Auspicious Time) :

हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में पूजा करने का खास महत्व होता है. वहीं शुभ मुहूर्त 12:17 बजे शुरू होकर और रात 10 बजे तक रहेगा. पूजन के दौरान भगवान गणेश के मंत्र का जाप जरूर किया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दे कि गणेश चतुर्थी पूजन के दौरान श्री गणेश स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है.

गणपति महाराज के 12 प्रसिद्ध नाम (12 Famous Names Of Ganpati Maharaj) :

भगवान गणपति महाराज (Shri Ganpati Maharaj) के अनगिनत नाम हैं, जिनका वर्णन शास्त्रों में भी किया गया है. शास्त्रों में श्री गणेश (Shri Ganesh) के 12 प्रसिद्ध नामों का वर्णन किया गया है, जो कुछ इस प्रकार हैं.

  • गजानन
  • भालचंद्र
  • एकदंत
  • गजकर्ण
  • विकट
  • विनायक
  • विघ्नविनाशन
  • गणाध्यक्ष
  • धूम्रकेतु
  • कपिल
  • सुमुख
  • लम्बोदर

कहा जाता है कि पंच देवों में भगवान गणेश का नाम सबसे पहले आता है. इन पंच देवों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- श्री गणेश, भगवान शिव, विष्णु जी, मां दुर्गा और सूर्य देव.

One thought on “Ganesh Chaturthi 2021: कब है गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और गणेश से जुड़े खास तथ्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *