Iphone

iPhone 13 सीरीज समेत आज लॉन्च होंगे Apple के ये प्रोडक्ट्स, जानें डिटेल

Apple Event 2021 : आज iPhone दीवानों के लिए बड़ा दिन है. पुरे एक साल के लंबे इंतजार के बाद आज iPhone कंपनी अपनी नई सीरीज ले कर आ रहा है. वहीं एक वर्चुअल इवेंट में Apple अपनी नई iPhone 13 सीरीज के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. इस वर्चुअल इवेंट का टाइटल “California Streaming” तय किया गया है. वहीं आइए जानते हैं इस सीरीज में क्या कुछ खास होगा.

कहां और कितने बजे आप देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग? (Where and at what time can you watch live streaming?)

Apple का मेगा इवेंट “California Streaming” आज भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे आयोजित होगा. अगर आप भी इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट और कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

तो फिर आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च :

Apple iphone 13 Series :

Apple iphone 13 सीरीज कि कंपनी iphone 13, iphone 13 pro, iphone 13 Pro Max और iphone 13 Mini को आज लॉन्च कर सकती है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 13 में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 13 Pro Max को कंपनी 1,099 डॉलर यानि 80,679 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च करेगी. वहीं इस फ़ोन को आप व्हाइट, ब्लैक और प्रॉडक्ट (रेड) कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि ये फोन पिंक कलर में भी अवेलेबल होगा.

इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन्स चार कलर में अवेलेबल होंगे. जिनमें ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज कलर शामिल हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि iPhone 13 Pro स्मार्टफोन 128GB और 256GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में लॉन्च होगा. वहीं iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ एंट्री कर सकता है.

इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, iPhone 13 सीरीज को mmWave 5G सपोर्ट मिलता है.

Watch Series 7 :

लॉन्च इवेंट में Apple अपना लेटेस्ट Watch Series 7 लॉन्च कर सकती है. वहीं इसमें एक छोटी S 7 चिप दी जा सकती है बड़ी बैटरी या अन्य कंपोनेंट्स के लिए ज्यादा स्पेस देती है.

Apple iPad mini 6 :

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार Apple iPad mini 6 को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके कुछ फोटोज लीक हुए हैं जिससे पता चला है कि इस बार ऐपल अपने आईपैड में वॉल्यूम बटन को ऊपर की तरफ दे सकता है. इसका डिस्प्ले 9 इंच हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *