Table tennis player Bhavina

Tokyo Paralympics 2020 : भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने दूसरे मैच में हासिल की शानदार जीत

Tokyo Paralympics 2020 : भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन पटेल (Bhavina Ben Patel) ने गुरुवार को क्लास-4 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जीत हासिल कर ली है. भाविना बेन पटेल का सामना थीं ब्रिटेन की मेगन शैकक्लेटन (Britain’s Megan Shackleton) से हुआ था. ज्ञात हो कि, भाविना ने दमदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन की खिलाड़ी को एक सेट गेम ही जीतने दिया और बाकी के तीन गेम अपने नाम कर ली. वहीं भाविना ने यह मैच 3-1 से जीता.

वहीं आपको बता दे कि भाविना ने पहला गेम 11-7 से जीता. जिसके बाद मेगन ने दूसरे गेम में वापसी की. इसके बाद से भाविना ने मेगन को कोई मौका नहीं दिया और तीसरे गेम में जीत दर्ज की.

वहीं आपको बता दे कि पैरालिंपिक में भाविना की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भाविना का पहला मैच चीन की झाऊ यिंग (China’s Zhou Ying) जो विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी हैं उनसे हुआ था. वहीं पहले मैच में भाविना को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पहले मैच में भाविना एक भी गेम नहीं जीत पाई थीं और झाऊ ने 3-0 से मैच अपने नाम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *