Dussehra 2021

Dussehra 2021 : दशहरे कब है ? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Dussehra 2021 : नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत माता के नौ रूपों की भक्ति के साथ होती है. वहीं बता दे कि इसी अश्विन मास (Ashwin month) के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की दशमी के दिन दशहरे (Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन को ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Maryada Purushottam Lord Shri Ram) ने रावण (Ravana) पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए इस दिन को विजयादशमी (Vijayadashami) कहा जाता है.

वहीं इस दिन को ही बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. दशहरे पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले के दहन की परंपरा है. इसके साथ ही इस दिन शस्त्र पूजन का भी बड़ा महत्व है. यह भी पढ़े : Navratri 2021: कब शुरू हो रही है नवरात्रि? जानें किस दिन किस शक्ति की होगी पूजा?

कब है दशहरा और क्या है शुभ मुहूर्त (When is Dussehra and what is the auspicious time)

नौ दिन मां के विभिन्न रूपों की पूजा के बाद दशमी कि तिथि पर दशहरा आता है. वहीं इस साल यानि साल 2021 को दशहरा 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दशमी की तिथि 14 अक्टूबर को शाम 6.52 पर आरंभ हो जाएगी, जो दूसरे दिन शाम 6.02 तक रहेगी. इस दौरान दोपहर 2.02 से 2.48 बजे का समय पूजन का शुभ समय माना गया है.

वहीं दशहरे के दिन किसी भी नए काम को शुरू करना काफी अच्छा समझा जाता है. इसके साथ ही नए सामान को खरीदने के लिए लोग इस दिन को चुनते हैं. इस दिन रावण दहन के पश्चात् घर लौटने पर महिलाएं पुरुषों की आरती उतारती है और टीका करती हैं.

दशहरे के पूजन विधि (Dussehra worship method) :

  • इस दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर नहा-धोकर साफ कपड़े पहन ले.
  • इसके बाद गेहूं या चूने से दशहरे की प्रतिमा को बना ले.
  • इसके बाद गाय के गोबर से नौ गोले व दो कटोरियां बना ले.
  • इसके बाद एक कटोरी में सिक्के और दूसरी कटोरी में रोली, चावल, जौ व फल रख ले.
  • अब प्रतिमा को केले, जौ, गुड़ और मूली अर्पित की जाती है.
  • यदि आप बहीखातों या शस्त्रों की पूजा करने वाले है तो वहां भी ये सामग्री अर्पित करें.
  • वहीं सामर्थ्य के अनुसार दान-दक्षिणा दें. इसके बाद गरीबों को भोजन कराएं.
  • रावण दहन के पश्चात् शमी वृक्ष की पत्ती अपने परिजनों को दें.
  • इसके बाद बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त करें.

2 thoughts on “Dussehra 2021 : दशहरे कब है ? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *