NCB Raid On Arman Kohli Residence : अभिनेता अरमान कोहली के घर NCB की छापेमारी, ड्रग पेडलर से कनेक्शन के है आरोप
NCB Raid On Arman Kohli Residence : मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर छापा मारा है. वहीं छापेमारी की वजह एक ड्रग पेडलर से कनेक्शन बताया जा रहा है. शुक्रवार रात को ही एनसीबी ने एक ड्रग पेडलर को पकड़ा था. वहीं ड्रग पेडलर से हुई पूछताछ के बाद सबूतों के आधार पर ही अरमान कोहली के घर छापेमारी की गई. यह भी पढ़े : Delhi School Reopen : 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कर्मचारियों को टीकाकरण का दिया निर्देश
वहीं इसके साथ ही ज्ञात हो कि, एनसीबी ने शुक्रवार को ही टीवी एक्टर गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) को गिरफ्तार किया था. बता दे कि गौरव दीक्षित को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया. गौरव की गिरफ्तारी फ़िल्म कलाकार एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई थी. यह भी पढ़े : Chhattisgarh High Court का फैसला, पत्नी के साथ जबरदस्ती यौन संबंध रेप नही
अभिनेता एजाज़ खान मार्च में हुए थी गिरफ्तारी
ज्ञात हो कि ड्रग्स मामले में एनसीबी ने मार्च में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया था. ड्रग्स मामले में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद ही एक्टर का नाम सामने आया था.
इसके साथ ही आपको बता दें कि एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को उससे पहले गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी.