PM Modi के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाया डोज़
PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ता ने देशभर में एक विशेष अभियान चलाया है और इस दौरान रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. वहीं इस दौरान शाम 5 बजे तक ही देशभर में कोरोना वायरस टीके की दो करोड़ से ज्यादा डोज़ लोगों को लगाई गई.
वहीं रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने पर मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर कहा कि, “वैक्सीने सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उपहार. मोदी जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है.”
एक दिन कोरोना वायरस वैक्सीन की 2 करोड़ डोज देने का लक्ष्य :
वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में 2 करोड़ को कोरोना वायरस टीकाकरण (Record Vaccination on PM Narendra Modi Birthday) का लक्ष्य रखा है. ज्ञात हो कि इस दौरान अब भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन की सिंगल डोज लगाने वाला देश बन गया है.
देशभर में लगी वैक्सीन की 77.25 करोड़ डोज (77.25 crore doses of vaccine administered across the country) :
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 17 सितंबर, सुबह 7 बजे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 77 करोड़ 24 लाख 25 हजार 744 डोज दी गई है. इसके साथ ही देशभर में 58 करोड़ 26 लाख 6 हजार 905 लोग कम से कम एक डोज ले चुके हैं, जबकि 18 करोड़ 98 लाख 18 हजार 839 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.