Bhai Dooj 2021 Wishes In Hindi : भाई दूज पर GIF Greetings, Quotes और Images के जरिए दें शुभकामनाएं
Bhai Dooj 2021 Wishes In Hindi : भाई दूज (Bhai Dooj) को भाई-बहन के अटूट बंधन और स्नेह का पावन पर्व कहा जाता है. वहीं हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास (Kartik month) के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है, जिसे भैया दूज (Bhaiya Dooj), भाऊ बीज (Bhau Beej), भातृ द्वितीया (Bhatru Dwitiya) और यम द्वितीया (Yam Dwitiya) के नाम से भी जाना जाता है.
इस साल भाई दूज 6 नवंबर 2021 को मनाया जा रहा है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के आखिरी दिन भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है. इसके साथ ही वो अपने भाई की दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. वहीं इस खास दिन पर आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और कोट्स के जरिए भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़े : Bhai Dooj 2021: भाई दूज कल, जानें क्या है तिलक करने का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
भाई दूज 2021 कोट्स (Bhai Dooj 2021 Quotes) :
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!!!
हैप्पी भाईदूज 2021
दिवाली का महापर्व आया, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भाई दूज का त्योहार
ये त्योहार है खुशी का,
पावन जैसे नदी का,
भाई के माथे पर,
बहन लगाए टीका.
भाई दूज की शुभकामनाएं
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर होता है भाई का हाथ,
हर परेशानी में साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
भाई दूज की शुभकामनाएं
बहन तिलक लगाकर फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
भाई दूज 2021 इमेज (Bhai Dooj 2021 Images) :
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज की मंगलमय शुभकामनाएं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज 2021 जीआईएफ (Bhai Dooj 2021 Gif) :
Happy Bhai Dooj
Happy Bhai Dooj 2021
Bhai Dooj 2021
हिंदू धर्म में भाईदूज का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन अगर बहनें अपने भाई के माथे पर स्नेह पूर्वक तिलक लगाती हैं और उन्हें भोजन कराती हैं तो इससे उनके भाइयों को लंबी उम्र और खुशहाल जीवन का वरदान मिलता है.