Bank Holiday

Bank Holidays in September 2021: सितंबर में जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के हॉलिडे कैलेंडर (Holiday Calendar) के अनुसार, देशभर के बैंक महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहने वाले है. वहीं इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग दिन पर छुट्टियां होती हैं.

इस बार सितंबर महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे यह जानने के लिए यहां बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को चेक कर लें. इस बार सितंबर महीने में 13 दिन बैंक बंद रहने वाला है.

यहां बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट :

5 सितंबररविवार
8 सितंबरप्रकाश उत्सव श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी- पंजाब में बैंक बंद
10 सितंबरगणेश चतुर्थी (भारत के कई राज्यों में)
11 सितंबरदूसरा शनिवार, नुआखाई, (ओडिशा)
12 सितंबररविवार
16 सितंबररामदेव जयंती, तेजा दशमी- राजस्थान में बैंक बंद
17 सितंबरविश्वकर्मा पूजा- राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद
19 सितंबररविवार
21 सितंबरश्री नारायण गुरु जयंती, श्री नारायण गुरु समाधि- केरल में बैंक बंद
13 सितंबरहरियाणा वीर शहीद दिवस- हरियाणा में बैंक बंद
25 सितंबरचौथा शनिवार
26 सितंबररविवार
28 सितंबरशहीद भगत सिंह जयंती- पंजाब में बैंक बंद

बता दे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) बैंकों में अवकाश की जानकारी वेबसाइट पर शेयर करता है ताकि किसी को भी कोई भी परेशानी न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *