Gold and Silver

Gold Price Today : धनतेरस से पहले सोने-चांदी के दामों में तेजी, जानें क्या है आज का प्राइस

Gold Price Today : देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है, वहीं ऐसे में सोने और चांदी (gold and silver) की मांग अचानक से ही बढ़ जाती है. लोग धनतेरस (Dhanteras 2021) और दिवाली (Diwali 2021) के खास मौकों पर काफी लोग सोना खरीदना नहीं भूलते हैं. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर में 0.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. यह 423 रुपये की भारी बढ़त के साथ 48,220 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं आज भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दे कि सोमवार को सोना 47,797 (MCX) प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं इसके साथ ही आपको बता दें कि चांदी 66,000 प्रति रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. वहीं सर्राफा बाजार की बात करें तो सोना 24 कैरेट सोना का दाम 47,760 रुपये पर है. इसमें 100 रुपये की तेजी देखी गई है. वहीं पिछले करोबारी दिन में इसका प्राइस 47,660 था.

आज भारत में 22 कैरेट सोने के दाम (22 carat gold price in india today) :

ग्राम22 कैरट सोना22 कैरट सोना
1 ग्राम₹4,701₹4,700
8 ग्राम₹37,608₹37,600
10 ग्राम₹47,010₹47,000
100 ग्राम₹4,70,100₹4,70,000

भारत के बड़े शहरों में आज सोने के दाम (Gold rate today in major cities of India) :

शहर22 कैरट सोना24 कैरट सोना
चेन्नई₹45,380₹49,510
मुंबई₹46,770₹47,770
नई दिल्ली₹47,010₹51,260
कोलकाता₹47,410₹50,110
बैंगलोर/बेंगलुरु₹45,050₹49,150
हैदराबाद₹45,050₹49,150
केरल₹45,050₹49,150
पुणे₹46,060₹49,310
अहमदाबाद₹45,990₹49,080
जयपुर₹47,130₹49,130
चंडीगढ़₹45,730₹48,630

आपके शहर के सोने के दाम पता करने के लिए इस नंबर पर करें कॉल (To know the price of gold in your city, call on this number) :

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewelers Association) के अनुसार आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सोने और चांदी की कीमत पता कर सकते है. वहीं इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *