BARC TRP Report Week 7

BARC TRP Report Week 7 : इस बार भी Anupamaa रहा नंबर 1, YRKKH पर खतरे के बादल

BARC TRP Report Week 7 : इस साल यानि साल 2022 के सातवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (TRP list) जारी हो गई है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी कई टीवी शोज ने टॉप 5 (top 5) में अपनी जगह बनाई है. ‘अनुपमा’, ‘ये हैं चाहतें’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘इमली’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Anupama’, ‘Yeh Hai Chahatein’, ‘Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein’, ‘Imli’, ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’) जैसे शोज ने इस बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

आपको बता दे कि इस बार भी टीआरपी लिस्ट में खास उलटफेर देखने को मिला है. तो चलिए देखते हैं कि कौन से शो को इस बार मिली है टॉप 5 में जगह.

अनुपमा (Anupamaa) :

रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे (Rupali Ganguly, Gaurav Khanna and Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ इस बार भी नंबर वन बना रहा.

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) :

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt, Ayesha Singh and Aishwarya Sharma) स्टारर सीरियल ‘घूम है किसी के प्यार में’ इस सप्ताह टीआरपी सूची में दूसरे स्थान पर है.

ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein) :

हर गुजरते हफ्ते के साथ, ‘ये है चाहतें’ लोकप्रियता हासिल कर रहा है. यह शो तीसरे स्थान पर है.

इमली (Imlie) :

शो पिछले हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर था. इम्ली में सुंबुल तौकीर मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में इश्क में मरजावां 2 फेम मनस्वी वशिष्ठ ने शो में गशमीर महाजनी को रिप्लेस किया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai) :

भले ही हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ (Harshad Chopra and Pranali Rathod) को अभिमन्यु और अक्षरा (Abhimanyu and Akshara) के रूप में काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन शो इस सप्ताह टीआरपी सूची में गिर गया है. राजन शाही का यह शो जहां पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर था, वहीं इस बार पांचवें नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *