Coronavirus Latest Update : फिर हुआ Corona विस्फोट, 65 फीसदी नए केस अकेले सिर्फ इस राज्य में
Coronavirus Latest Update : देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब केरल (Kerala) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सिर्फ केरल में 24,296 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं इसके साथ ही यह देश के कुल मामलों में अकेले केरल के 65% केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 37,642 नए केस दर्ज हुए है. इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 34,169 कोरोना वायरस को हराकर डिस्चार्ज भी हुए है.
कोरोना वायरस केस (Coronavirus Case) : | 3,25,12,366 |
कुल ठीक हुये (Total cured) : | 3,17,54,281 |
एक्टिव केस (Active Cases) : | 3,22,327 |
टोटल डेथ (Total Death) : | 4,35,758 |
वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि ओणम (Onam) के बाद से ही केरल में कोरोना वायरस के मामलों ने तेजी देखने को मिली है.