Bank Holiday

Bank Holidays : अगले हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays : मार्च (March) का महीना त्योहारों से भरा होता है. वहीं इस दौरान अगर आपका बैंक जाने का प्लान है तो उससे पहले आप छुट्टियों की लिस्ट (march bank holidays 2022) एक बार जरूर चेक कर लें. बता दे कि अगले हफ्ते बैंक में लगातार 4 दिन बैंकों में छुट्टी होगी. बैंक 17, 18, 19 और 20 मार्च को बंद रहेंगे. वहीं इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है. आइए आपको बताते हैं किस दिन कौन से शहर के बैंक बंद रहेंगे-

आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट (RBI issues list of holidays) :

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी करती है. आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है.

कुल 13 दिन की थी छुट्टियां

बता दें कि मार्च महीने में बैंक की कुल 13 दिन की छुट्टियां थी, जिसमें से 4 रविवार भी शामिल हैं. इसके साथ ही ये छुट्टियों की लिस्ट राज्य के हिसाब से हैं.

आइए चेक करें किस दिन किस शहर में बंद रहेंगे बैंक (Let’s check on which day banks will be closed in which city) –

17 मार्च (होलिका दहन) – देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची (Dehradun, Kanpur, Lucknow and Ranchi) में बैंक बंद रहेंगे.

18 मार्च (होली/धुलेटी/डोल जात्रा) – बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम (Bengaluru, Bhubaneswar, Chennai, Imphal, Kochi, Kolkata and Thiruvananthapuram) को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.

19 मार्च (होली/याओसांग का दूसरा दिन) – भुबनेश्वर, इंफाल और पटना (Bhubaneswar, Imphal and Patna) के बैंक बंद रहेंगे.

20 मार्च – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) के कारण सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *