Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: चतुर्थी पर ये इमेज, कोट्स और जीआईएफ भेजकर अपने गणेशोत्सव को बनाएं ख़ास

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) ज्ञान और समृद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा करने के लिए मनाया जाता है. वहीं गणेश चतुर्थी की शुरुआत हिंदू कैलेंडर के छठे महीने भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि पर देवता का स्वागत करने वाले भक्तों से होती है. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 बुधवार से शुरू हो रही है. वहीं इस त्योहार की तैयारी पहले से ही शुरू हो जाती है. गणेश स्थापना से पहले गणपति मूर्तियों को पूरी श्रद्धा के साथ लाया जाता है, विशेष प्रसाद के लिए पारंपरिक मिठाइयां तैयार की जा रही हैं.

वहीं ऐसे में आप और हम गणेश चतुर्थी के ऑनलाइन सेलिब्रेशन को कैसे मिस कर सकते हैं तो हम आपके लिए लेके आए है कुछ विशेज और कोट्स जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर गणेश चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं. साथ ही आप इस गणेशोत्सव सोशल मीडिया पर अपडेट करने के लिए भगवान गणेश की इमेजेस और कोट्स भी यहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2022 : कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त

गणेशोत्सव कोट्स 2022 (Ganeshotsav Quotes 2022) :

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन मे वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।।
पार्वति के लाडले,
शिवजी के प्यारे,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो जो है गणेश देवा हमारे।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा बहु कितना भोला भाला हैं,
जब भी आती है कोई मुसीबत,
तो इन्होंने ही संभाला है।।
गणपति बप्पा आये हैं,
साथ खुशहाली लिये हैं,
गणपति जी के आशीर्वाद से,
हमने सुख के यह गीत गाये है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!
Ganesh Chaturthi
हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेशोत्सव इमेज 2022 (Ganeshotsav Image 2022) :

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई…
गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं…
श्री गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामनायें

गणेशोत्सव जीआईएफ 2022 (Ganeshotsav GIF 2022) :

Ganesh Chaturthi Trending Gif By Hike Sticker - Find & Share on GIPHY
गणेशोत्सव 2022
Ganesh Chaturthi Trending Gif By Hike Sticker - Find & Share on GIPHY
हैप्पी गणेशोत्सव

वहीं ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते है. यहां पर गणेश चतुर्थी महोत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *