हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022

Friendship Day 2022 Wishes : अपने दोस्तों को इमेज, कोट्स, जीआईएफ और एसएमएस भेजकर फ्रेंडशिप डे मनाएं!

दोस्ती (Friendship) के रिश्ते को खून के रिश्ते से भी काफी ऊपर माना जाता है. वहीं इस दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार (First Sunday of August) को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे दुनिया के कई देशों में 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. बता दे कि लोग इस दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, उनके साथ घूमते-फिरते हैं और इस दिन को यादगार बनाते हैं.

वहीं इस दिन दोस्त एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड भी बांधते हैं या फिर कोई गिफ्ट देकर अपने दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं. आपको बता दे कि साल 1935 में फ्रेंडशिप डे अमेरिका में अगस्त के महीने में मनाया गया था, तब से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई और हर साल अगस्त के पहले रविवार को दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

वहीं इस खास दिन पर आप इन शानदार इमेजेस, कोट्स और जीआईएफ को शेयर करके दोस्तों से हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.

फ्रेंडशिप डे कोट्स (Friendship Day Quotes) :

दोस्ती गजब की चीज होती है,
मगर ये काफी कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन ,
समझ लो कि जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022
आसमान अब नाराज है,
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते हैं क्योंकि,
चांद से बेहतर दोस्त हमारे पास है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
हर पल जिंदगी की खास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतना प्यारा दोस्त हमारे पास नहीं होता.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022

मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे जीआईएफ (Friendship Day Gif) :

Friends Bff Gif By Hike Sticker - Find & Share on GIPHY
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Best Friend Friends Gif By Hike Sticker - Find & Share on GIPHY
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022

फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं! यह दिन भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब, मलेशिया और बांग्लादेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन आप अपने दोस्तों के साथ मिलें, सिग्नेचर फ्रेंडशिप बैंड बांधें और इस जश्न के दिन यादें बनाएं. यदि आप दूर रहते हैं और फिर भी अपने मित्र को एक अनोखे तरीके से शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन इमेज और कोट्स को उन्हें भजे और उनके चेहरे पर मुस्कान लाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *