Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes: कारगिल विजय दिवस पर ये हिंदी Quotes, GIF और Image भेजकर दें शुभकामनाएं
भारतीय सैनिकों ने जुलाई 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी सेना को हराया था. वहीं तब से इस दिन को हर साल 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Diwas 2022) के रूप में मनाया जाता है. 26 जुलाई को पूरे देश में लोग 1999 के कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं. इस साल संघर्ष की 23वीं बरसी है. आपको बता दे कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कारगिल जिले में मई और जुलाई 1999 के बीच हुआ युद्ध दो महीने से अधिक समय तक चला. 8 मई 1999 से शुरू हुई यह लड़ाई 26 जुलाई 1999 चली थी और भारतीय सेना की विजय के बाद इसे कारगिल विजय दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है. वहीं हर साल भारत के प्रधानमंत्री 26 जुलाई को इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं.
इसके साथ ही इस दिन लोग शहीद हुए जवानों को याद करते हैं और उनका नमन करते हैं. कारगिल दिवस पर आप नीचे दिए गए कोट्स, इमेज और GIF के जरिये शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
कारगिल विजय दिवस कोट्स 2022 (Kargil Vijay Diwas Quotes) :

कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,
तिरंगा ही है मेरी आन-बान और शान,
कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं.

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश को,
हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं.

जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं मैं,
तिरंगे को देख करता सलाम हूं मैं,
भारत का वीर जवान हूं मैं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं.

उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आया,
खुशनसीब है वो खून का कतरा,
जो देश के काम आया.
करगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

सदा हो विजय तेरा,
प्रत्येक भक्त हो तेरा,
सुख-शांति-कान्तिमय हो…
कारगिल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
कारगिल विजय दिवस इमेज 2022 (Kargil Vijay Diwas Image 2022) :




कारगिल विजय दिवस GIF 2022 (Kargil Vijay Diwas GIF) :
इसके साथ ही बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई से लड़ा गया था. बावजूद इसके भारत के वीर जवानों ने कारगिल में फतह हासिल की और तिरंगा लहराया.