Happy Diwali 2021 Wishes In Hindi : दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी Quotes, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं
Happy Diwali 2021 Wishes In Hindi : दिवाली (Diwali) का त्योहार देशभर में इस साल 4 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. वहीं हर कोई इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है. दिवाली कार्तिक मास (Kartik month) की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. दिवाली पर मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की पूजा करने का विधान है. वहीं पांच दिवसीय दिवाली की शुरूआत धनतेरस (Dhanteras) के दिन से होती है और भाई दूज (Bhai Dooj) के दिन समापन होता है. यह भी पढ़े : Choti Diwali 2021: छोटी दिवाली कब है ? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि
माना जाता है कि दिवाली पर माता लक्ष्मी अपने भक्तों के घरों में प्रवेश करती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. वहीं वैसे तो दिवाली की शुरुआत के साथ ही बधाई का सिलसिला शुरू हो जाता है, आप भी दिवाली की विशेज भेज सकते हैं. आप अपने प्रियजनों को इन विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी दिवाली (Happy Diwali) कह सकते हैं.
हैप्पी दिवाली 2021 कोट्स (Happy Diwali 2021 Quotes) :
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता है आंगन,
पटाखों की गूंज से आसमान हो रोशन,
ऐसी आए झूम के ये दीपावली,
कि हर तरफ खुशियों का मौसम हो.
हैप्पी दिवाली 2021 !
धन की हो वर्षा,
हर जगह हो नाम आपका,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यह देव दिवाली आपके लिए खास हो.
दिपावली की शुभकामनाएं !
दीपों का त्योहार,
आपके लिए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार.
शुभ दिवाली!
हमेशा खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सब की तरफ से,
आपको हैप्पी दिवाली 2021
दीप जगमगाते रहें,
घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।।
शुभ दिवाली 2021
हैप्पी दिवाली 2021 इमेजेस (Happy Diwali 2021 Images) :
हैप्पी दिवाली 2021
दिपावली की शुभकामनाएं
शुभ दिपावली
हैप्पी दिवाली 2021
शुभ दिपावली 2021
हैप्पी दिवाली 2021 जीआईएफ (Happy Diwali 2021 GIF) :
Happy Diwali 2021
शुभ दिपावली 2021
Happy Deepavali 2021
ज्ञात हो कि दिवाली के दौरान घरों की साफ-सफाई कर उसे सजाया जाता है. साथ ही लाइटों से घर को रोशन किया जाता है. इसके साथ ही मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. वहीं कहा जाता है कि लंकापति रावण का संहार करने के बाद भगवान राम चौदह वर्षों के वनवास से अयोध्या लौटे थे.