Dhanteras 2021: धनतेरस कब है ? जानें पूजा विधान एवं खरीदारी का शुभ मुहूर्त
Dhanteras 2021 : धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार प्रकाश के त्योहार दिवाली की शुरुआत में मनाया जाता है. वहीं धनतेरस को धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) के रूप में भी जाना जाता है, इस दिन भक्त देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर से प्रार्थना करते हैं. धनतेरस कार्तिक माह में कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. वहीं इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021, मंगलवार को मनाया जाएगा.
इस दिन, भारत भर में लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए सोने और चांदी के आभूषण खरीदते हैं या फिर बर्तन खरीदते हैं. द्रिकपंचांग के अनुसार, इस दिन को धन्वंतरि त्रयोदसी या धन्वंतरि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जो आयुर्वेद के देवता की जयंती है. यह भी पढ़े : Choti Diwali 2021: छोटी दिवाली कब है ? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि
धनतेरस का महत्व (Importance Of Dhanteras) :
धनतेरस के दिन लोग रात में अपने घरों के बाहर यम दीप जलाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रयोदशी तिथि पर यम दीपम जलाने से मृत्यु के देवता यमराज का नाश हो सकता है. वहीं पौराणिक कथाओं में यह भी कहा गया है कि धनतेरस पर, देवी लक्ष्मी समुद्रमंथन के दौरान भगवान कुबेर के साथ प्रकट हुईं, जिन्हें धन के देवता के रूप में भी जाना जाता है. इसलिए इस दिन इनकी पूजा करने से आपके परिवार में धन की प्राप्ति हो सकती है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर नए बर्तन और आभूषण या सोने के सिक्के खरीदना आपके परिवार के लिए सौभाग्य लाता है. कुछ लोग ढतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन भी खरीदते हैं.
धनतेरस तिथि (2 नवंबर 2021) पूजा एवं खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त (Dhanteras Tithi (November 2, 2021) Auspicious time for worship and shopping) :
वहीं इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021, मंगलवार को प्रदोष काल शाम 05.37 बजे से रात 08.11 बजे तक है. वहीं वृषभ काल शाम 06.18 बजे से रात 08.14 बजे तक रहेगा. बता दे कि धनतेरस पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 06.18 बजे से रात 08.11 बजे तक रहेगा.
त्रिपुष्कर योग : प्रात: 06.06 से 11:31 तक. इस योग में खरीदारी की जा सकती है.
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11.42 बजे से दोपहर 12.26 तक. खरीदारी के लिए यह सबसे शुभ मुहूर्त है.
अन्य शहरों में धनतेरस शुभ मुहूर्त (Dhanteras auspicious time in other cities) :
- शाम 06:47 से 08:32 – पुणे (Pune)
- शाम 06:17 से 08:11 – नई दिल्ली (New Delhi)
- शाम 06:29 से 08:10 – चेन्नई (Chennai)
- शाम 06:25 से 08:18 – जयपुर (Jaipur)
- शाम 06:30 से 08:14 – हैदराबाद (Hyderabad)
- शाम 06:18 से 08:12 – गुड़गांव (Gurgaon)
- शाम 06:14 से 08:09 – चंडीगढ़ (Chandigarh)
- शाम 05:42 से 07:31 – कोलकाता (Kolkata)
- शाम 06:50 से 08:36 – मुंबई (Mumbai)
- शाम 06:40 से 08:21 – बेंगलुरू (Bangalore)
- शाम 06:45 से 08:34 – अहमदाबाद (Ahmedabad)
- शाम 06:16 से 08:10 – नोएडा (Noida)
वहीं ज्ञात हो कि शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोने, चांदी, तांबा, वाहन, घर, संपत्ति आदि वस्तुएं खरीदने पर धन्वंतरि देवता 13 गुना वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
2 thoughts on “Dhanteras 2021: धनतेरस कब है ? जानें पूजा विधान एवं खरीदारी का शुभ मुहूर्त”