Krishna Janmashtami 2021 Wishes In Hindi : इन Quotes, Images और GIF के जरिए दें सभी को कान्हा के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
Krishna Janmashtami 2021 Wishes In Hindi : गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो…राधा रमण हरी गोविन्द बोलो… कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) 30 अगस्त 2021 (सोमवार) को मनाई जाएगी। यह भारत में हर साल मनाए जाने वाले सबसे बड़े हिंदू त्योहारों (Hindu festivals) में से एक, वहीं जन्माष्टमी (Janmashtami) को गोकुलाष्टमी (Gokulashtami) के रूप से भी जाना जाता है। यह त्योहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्मदिन का प्रतीक है।
लोग इस दिन को अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। उपवास से लेकर पवित्र मंत्रों के जाप और भक्ति गीतों का पाठ करने तक। वहीं इस दिन लोग प्यारे उत्सव की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान भी करते हैं, यही कारण है कि हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami 2021 Wishes) , कोट्स और GIF लेकर आए हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 कोट्स (Krishna Janmashtami 2021 Quotes) :
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने पल भर में हर कर डाला है।।
हैप्पी जन्माष्टमी 2021!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आप से आंखें चुराए,
कृष्ण जन्म उत्सव की आपको शुभकामनाएं।।
नटखट कान्हा आये द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सर पर सोहे और आंखों में,
काजल की धार,
बधाई हो आप सभी को,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार।।
कृष्णा जिसका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे भगवान को हम सब का प्रणाम है,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
नंद के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
शुभ जन्माष्टमी।।
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 इमेज (Krishna Janmashtami 2021 Images) :
शुभ जन्माष्टमी।।
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी।।
आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।।
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 GIF (Krishna Janmashtami 2021 GIF) :
ज्ञात हो कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग व्रत करते है, और उनकी अद्भुत श्रृंगार कर विधि से पूजा करते है. इसके बाद कान्हा को माखन-मिश्री के अलावा छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है और उनकी आरती की जाती है.