CSK के कप्तान MS Dhoni ने रचा इतिहास, बनाया विश्व रिकॉर्ड, जडेजा के नाम भी दर्ज खास कारनामा
Dhoni World Record : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल केकेआऱ और सीएसके के बीच चल रहा है. वहीं सीएसके के कप्तान धोनी ने एक विश्व रिकॉर्ड (Dhoni World Record) बना दिया है. बता दे कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.
इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे नंबर पर डैरेन सैमी (Darren Sammy) हैं जिन्होंने 208 टी-20 मैचों के कप्तानी की है. 300वें मैच में कप्तानी करने को लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, ‘हमने 2005-06 से टी-20 खेलना शुरू किया और इसमें ज्यादातर हमने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली है, बीते 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी टी-20 मैच खेले जाने लगे हैं.’
इसके साथ ही धोनी के अलावा सीएसके के ओपनर फाफ डुप्लेसी (CSK opener Faf du Plessis) ने खास कारनामा किया है. डुप्लेसी का आईपीएल में ये 100वां मैच है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ (South Africa’s legendary batsman Faf) इस सीजन के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आये है. फाइऩल मैच से पहले फाफ ने 15 मैच खेलकर कुल 547 रन बनाए हैं.
वहीं इसके साथ ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने आईपीएल करियर का 200वां मैच खेल रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने इस सीजन में फाइनल मैच से पहले 15 मैच में 76 की औसत से 227 रन बनाए और 11 विकेट लिए हैं.
इसके साथ ही आपको बता दे कि ओवरऑल जडेजा ने इस फाइनल मैच से पहले तक 199 मैच में कुल 2386 रन बनाए हैं, इसके साथ ही उन्होंने 125 विकेट लिए है. इसके अलावा टी20 करियर में जडेजा ने 267 मैच खेलकर 2813 रन बनाए हैं, 175 विकेट भी जडेजा ने अपने नाम कर लिए हैं.