Happy Children’s Day 2021 Wishes: हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे! इन शानदार हिंदी GIF, Quotes, Wallpapers के जरिए बच्चों को कराएं स्पेशल फील
Happy Children’s Day 2021 Wishes : देश के तमाम बच्चों के लिए 14 नवंबर का दिन काफी खास माना जाता है, वजह यह है कि इस दिन बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children’s Day) काफी धूमधाम से मनाया जाता है. बता दे कि, भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (First Prime Minister of India, Pandit Jawahar Lal Nehru) को बच्चों से काफी लगाव था और बच्चे भी उनसे काफी ज्यादा प्यार करते थे और उन्हें प्यार से चाचा नेहरू (Chacha Nehru) कहकर बुलाया करते थे.
बच्चों के प्रति पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्यार और लगाव को देखते हुए उनकी जयंती को बाल दिवस को तौर पर मनाया जाता है. बता दे कि, 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती (Pandit Jawahar Lal Nehru Jayanti) मनाई जाती है, जिसे बाल दिवस के तौर पर जाना जाता है. बाल दिवस पूरे देश के नन्हे बच्चों के लिए काफी खास दिन होता है और इस दिन बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए कई आयोजन किए जाते हैं. आप भी हैप्पी चिल्ड्रेन डे के शानदार मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, वॉलपेपर्स, के जरिए आप उन्हें खास होने का एहसास दिला सकते हैं.
बाल दिवस कोट्स 2021 (Children’s Day Quotes 2021) :
ना हसने का बहाना था
ना रोने की वजह थी
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं
बच्चों का है आज का दिन,
मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
सबके मन को भाते है चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते है चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
बाल दिवस की शुभकामनाएं
दुःख में भी मुस्कुराते है बच्चे,
और गीत खुशी के गाते हैं बच्चे,
क्योंकि हम हैं सीधे-सादे,
हम हैं भारत मां के सच्चे बच्चे.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
खबर ना होती सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के स्कूल से आने
पर खेलने तो जरूर जाना था.
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
बाल दिवस इमेज 2021 (Children’s Day Images 2021) :
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
बाल दिवस की शुभकामनाएं
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे 2021
बाल दिवस जीआईएफ 2021 (Children’s Day GIF 2021) :
Children’s Day 2021
Happy Children’s Day 2021
Happy Children Day 2021
ज्ञात हो कि हर साल बाल दिवस पर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं. बच्चों के अधिकारों, उनकी शिक्षा और बच्चों के उचित पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने को समर्पित बाल दिवस पर बच्चों को खास होने का एहसास दिलाया जाता है.