YRF Announces Release Date : यशराज फिल्म्स का बड़ा एलान, रिलीज होंगे चार फिल्में, तारीख का खुलासा
YRF Announces Release Date : आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की यशराज फिल्म्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है. वहीं अपनी चार बड़ी फ़िल्में बंटी और बबली 2, पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार और शमशेरा (Bunty Aur Babli 2, Prithviraj, Jayeshbhai Jordaar and Shamshera) की रिलीज की तारीखों की घोषणा कर दी है.
फिल्म बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी ( Saif Ali Khan, Rani Mukerji, Siddhant Chaturvedi and Sharvari) लीड रील में नजर आने वाले है. बता दे कि यह फिल्म 19 नवंबर, 2021 को दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का निर्देशन वरुण वी. शर्मा (Varun V. Sharma) कर रहे हैं.
यशराज फिल्म्स एक और बड़ी बजट की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (‘Prithviraj’) 21 जनवरी, 2022 को दुनियाभर में रिलीज होगा. इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज चौहान (Superstar Akshay Kumar will be seen in the role of King Prithviraj Chauhan) के रोल में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म से मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद (Sanjay Dutt and Sonu Sood) अहम भूमिका में हैं. यह पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक है.
इसके साथ ही रणवीर सिंह और शालिनी पांडे (Ranveer Singh and Shalini Pandey) स्टारर फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar’), 25 फरवरी, 2022 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह का रोल काफी मजेदार होने वाला है.
वहीं आपको बता दे कि रणवीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त (Ranveer Kapoor, Vaani Kapoor and Sanjay Dutt) की जोड़ी बड़े पर्दे पर जल्द ही देखने को मिलेगी. फिल्म ‘शमशेरा’ (‘Shamshera’) में तीनों एक साथ नजर आने वाले है. यह फिल्म 18 मार्च, 2022 को रिलीज की जाएगी. रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन ब्रदर्स और अग्निपथ फेम करण मल्होत्रा ने किया है.