कल से Haryana में शुरू होगी धान की खरीद, किसानों ने वापस लिया आंदोलन
रविवार से हरियाणा (Haryana) में धान और दूसरे फसलों की खरीद (Purchase of Paddy) शुरू हो जाएगी. वहीं इस बात का ऐलान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को किया. वहीं मनोहर लाल खट्टर के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के फैसले को वापस ले लिया है.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने कहा कि, ‘धान की खरीद रविवार से शुरू की जाएगी. इस संबंध में केंद्र सरकार से बातचीत के बाद फैसला ले लिया गया है. किसानों की मांग पूरी हो गई है, इसलिए अब आंदोलन की कोई वजह नहीं बचती है.’
इसके साथ ही केंद्रीय कृषि उपभोक्ता मंत्री अश्विनी चौबे (Union Agriculture Consumer Minister Ashwini Choubey) ने कहा कि, ‘हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री और सांसद मिलने आए थे. रविवार से हरियाणा में धान और खरीफ की दूसरी फसलों की खरीद शुरू हो जाएगी. वहीं पंजाब में पहले से ही धान की खरीद चल रही है. अब दोनों राज्यों के किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी.’
ज्ञात हो कि धान की खरीद (Purchase of Paddy) आमतौर पर एक अक्टूबर से शुरू होती है लेकिन केंद्र सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी कर पंजाब-हरियाणा में इस खरीद को 11 अक्टूबर तक टाल देने का निर्देश दिया था. वहीं सरकार का कहना है कि बारिश के कारण फसल में अभी नमी की मात्रा ज्यादा है. सरकार के इस फैसले के किसान भड़क गए थे और शनिवार को कई जगहों पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
वहीं इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से धान की खरीद शुरू करने करने का आग्रह किया.