Bank Holiday

Bank Holidays in November 2021 : नवंबर 2021 में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in November 2021 : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, नवंबर महीने में बैंक कुल 17 दिनों तक बंद रहने वाले है. आरबीआई ने उन तारीखों का उल्लेख किया है जब बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा, जबकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और गतिविधियां कार्य करती रहेंगी. इस बीच, बैंकिंग ग्राहकों को ध्यान देना चाहिए कि विभिन्न राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होंगी और सभी बैंकिंग कंपनियों द्वारा नहीं देखी जाएंगी. इसके अलावा, बैंकिंग अवकाश भी उन त्योहारों पर निर्भर करते हैं जो विशिष्ट राज्यों में मनाए जाते हैं.

चेक करें नवंबर महीने में बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays List in november 2021) :

1 नवंबरकन्नड़ राज्योत्सव और कुटबेंगलुरु और इंफाल
3 नवंबरनरक चतुर्दशीबेंगलुरु 
4 नवंबरदिवाली अमावस्या/काली पूजाबेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों में बैंक बंद रहेगा
5 नवंबरदिवाली/विक्रम संवत/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजाअहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे
6 नवंबरभाई दूज/चित्रगुप्त जयन्ती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चाकोबागंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
10 नवंबरछठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठपटना और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे
11 नवंबरछठ पूजापटना और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे
12 नवंबरवांगला महोत्सवशिलांग
19 नवंबरगुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमाआइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
22 नवंबरकनकदास जयंतीबेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
23 नवंबरसेंग कुत्सनेमशिलांग में बैंक बंद रहेंगे
13 नवंबरदूसरा शनिवार
27 नवंबरचौथे शनिवार
7 नवंबर रविवार 
14 नवंबर रविवार 
21 नवंबर रविवार 
28 नवंबर रविवार 

वहीं ज्ञात हो कि आप हर दिन ऑनलाइन बैंकिग का इस्तेमाल कर सकते हैं. 17 दिन बैंक बंद रहेगा और आप फिर भी ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं.

कैसे करे ऑफिशियल लिंक से छुट्टियां चेक (How to check holidays from official link) :

बैंकों की छुट्टियों के बारे में आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी देख कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *