Bank Holidays In April 2022 : अप्रैल महीने में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
Bank Holidays In April 2022 : कल से नया वित्तीय वर्ष (New Financial Year) शुरू होने वाला है. वहीं बता दे कि अप्रैल (April) महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जरूरी है कि अपना बैंकों से संबंधित जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट हर महीने जारी की जाती है. इसमें राज्य के हिसाब से अलग-अलग दिन छुट्टी होती है. यहां एक नजर डालते हैं अप्रैल महीने में पड़ने वाले बैंकों की छुट्टियों पर.
अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (list of bank holidays in april) :
1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग है जिसकी वजह से कामकाज नहीं होगा. वहीं आइजोल, चंडीगढ़, शिलॉन्ग, शिमला में बैंक खुले रहेंगे.
2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
3 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjivan Ram) का जन्मदिवस है, तो हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
9 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है तो बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल को रविवार है बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू है तो बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू है तो जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर हर जगह बैंक बंद रहने वाले है.
16 अप्रैल को बोहाग बिहू है तो गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैल रविवार है बैंक कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश.
21 अप्रैल को गारिया पूजा तो अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
23 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार तो बैंक बंद रहेगा.
24 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है, बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी.
29 अप्रैल को शब ए कादर/जमात उल विदा है तो जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
RBI द्वारा बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में 15 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. वहीं ज्ञात हो कि ये छुट्टियां देशभर के राज्य के हर शहर के बैंकों में एक साथ नहीं होगी, बल्कि आरबीआई द्वारा जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों और शहरों के आधार पर होती है.