Republic Day 2022 Wishes In Hindi : 73वें गणतंत्र दिवस की इन हिंदी GIF, Quotes और Images के जरिए दें शुभकामनाएं
Republic Day 2022 Wishes In Hindi : भारत में इस साल यानी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मनाने वाला है. वहीं हर साल 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है, जिसे पूरा देश पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट करता है. बता दे कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान (Constitution) लागू हुआ था. वहीं 26 जनवरी के दिन पूरे देश में खासकर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
साथ ही बता दे कि स्वतंत्रता के बाद 28 अगस्त 1947 के दिन हुई एक बैठक में मसौदा समिति को भारत के स्थायी संविधान का एक प्रारूप तैयार करने को कहा था, जिसके बाद 4 नवंबर 1947 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Baba Saheb Ambedkar) की अध्यक्षता में भारत के संविधान के प्रारूप को सदन में पेश किया गया था. वहीं डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने 2 साल, 11 महीने और 18 दिनों में भारत के संविधान को तैयार किया, जिसके बाद 26 जनवरी 1950 लागू किया गया था.
वहीं 73वें गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गणतंत्र दिवस कोट्स (Republic Day Quotes) :
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं…
आओ तिरंगा लहराएं और फहराएं,
गणतंत्र दिवस है आया,
आओ मिलकर जश्न मनाएं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…
देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम…
नशा है तिरंगे की आन का,
नशा है मातृभूमि की शान का,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा है हिंदुस्तान के सम्मान का.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
गणतंत्र दिवस विशेज (Republic Day Wishes) :
गणतंत्र दिवस जीआईएफ (Republic Day GIF) :
इसके साथ ही आपको बता दे कि गणतंत्र दिवस पर भारत की राजधानी दिल्ली में भव्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. राजपथ पर तीनों सेनाओं की भव्य परेड होती है. इस दौरान सेना के बैंड, एनसीसी कैडेट और पुलिस बल भी विभिन्न धुनों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.