Ganesh

September 2021 Festival Calendar : सितंबर 2021 के व्रत त्‍योहार, जानें किस दिन है गणेश चतुर्थी, तीज और अन्य त्‍योहार

September 2021 Festival Calendar : सितंबर (September) हिंदू कैलेंडर (Hindu calendar) के अनुसार छठवां महीना भाद्रपद होता है. वहीं अंग्रेजी माह के अनुसार नौवां महीना. वहीं हिंदू धर्म (Hindu scriptures) के अनुसार सितंबर का महीना व्रत एवं त्योहारों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ऐसा इसलिए है क्यों कि इस माह बहुत सारे बड़े एवं मुख्य त्योहार पड़ेंगे.

इस महीने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), पोला (Pola), हरितालिका तीज (Hartalika Teej), गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) और अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जायेंगे. तो आइये जानते है किस दिन कौन सा पर्व, उपवास अथवा तिथियां पड़ रही हैं.

सितंबर 2021 में पड़ने वाले व्रत और उत्सव (Vrat and Festivals in September 2021) :

03 सितंबर (शुक्रवार)अजा एकादशी, पर्युषण पर्वारंभ
04 सितंबर (शनिवार)शनि प्रदोष व्रत (कश्मीर)
05 सितंबर (रविवार)मासिक शिवरात्रि
06 सितंबर (सोमवार)कुशोत्पाटिनी अमावस्या, पोला
07 सितंबर (मंगलवार)भाद्रपद अमावस्या (समाप्ति)
09 सितंबर (गुरुवार)हरतालिका तीज
10 सितंबर (शुक्रवार)गणेश चतुर्थी
11 सितंबर (शनिवार)ऋषि पंचमी (गुरु पंचमी)
13 सितंबर (सोमवार)ललिता सप्तमी, दुर्वा अष्टमी
14 सितंबर (मंगलवार)गौरी विसर्जन
17 सितंबर (शुक्रवार)परिवर्तनी एकादशी, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा
18 सितंबर (शनिवार)शनि प्रदोष व्रत
19 सितंबर (रविवार)अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन)
20 सितंबर (सोमवार)भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
21 सितंबर (मंगलवार)पितृपक्ष आरंभ
24 सितंबर (शुक्रवार)गणेश संकष्टी चतुर्थी, भरणी श्राद्ध
29 सितंबर (बुधवार)जिवित्पुत्रिका व्रत, अष्टमी श्राद्ध
30 सितंबर (गुरुवार)मातृ नवमी श्राद्ध

वहीं आशा है कि आप इस लिस्ट की मदद से आप अपनी तैयारियों को समय रहते ही पूरी कर सकेंगे और इन सभी त्योहारों का आनंद ले सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *