Rakhi Sweet Recipe

Raksha Bandhan 2021 Recipe: रक्षाबंधन के मौके पर अपने हाथों से बनाये मिठाइ और कराएं भाई का मुंह मीठा

दुनिया के सभी अनमोल रिश्तों में से एक भाई-बहन (Brother-Sisters) का रिश्ता होता है. भाई-बहन एक-दूसरे से कितनी भी लड़ाइयां क्यों न कर लें, लेकिन उन दोनों के लिए उनका प्यार कभी कम नहीं होता है. वहीं भाई-बहन के रिश्ते का एक खास पर्व है रक्षाबंधन (Raksha Bandhan). बता दे कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधकर उसका मुंह मीठा कराती हैं.

वहीं इस त्यौहार के मौके पर बाजार में तरह की मिठाई मिलती हैं, लेकिन बाजार में मिलनेवाली मिठाइयां सेहत के साथ-साथ आपके त्योहार को भी खराब कर सकती हैं. ऐसे में क्यों न आप भी अपने घर पर ही अपने हाथों से बनाएं मिठाइयां और राखी बांधकर उससे अपने भाई का मुंह मीठा कराएं.

वहीं अगर आपको भी मिठाई बनाने नहीं आती है तो चिंता न करें. हम आज आपके लिए स्वादिष्ट मिठाइयों की आसान रेसिपी वाले वीडियो (Raksha Bandhan Sweets Recipe), जिनकी मदद से आप रक्षाबंधन पर अपने हाथों से मिठाई बनाकर अपने भाई का मुंह मीठा कर सकते हैं.

देखें मिठाइयों की आसान रेसिपी (See Easy Recipes of Sweets) :

नारियल बरफी :

गुलाब जामुन :

मिल्क पाउडर की बर्फी :

काजू बर्फी :

चॉकलेट बर्फी :

वहीं इसके साथ ही ज्ञात हो कि इस साल रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को मनाया जायेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि पर यह पर्व मनाया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *