Jammu-Kashmir में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़, 5 जवान हुए शहीद
Jammu Kashmir Encounter : सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 5 जवान शहीद हो गए है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के पीर-पंजाल इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रही मुठभेड़ में 4 जवान और एक जेसीओ (Junior Commissioned Officer) शहीद हो गए.
आतंकियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन (Operation against terrorists) :
वहीं ज्ञात हो कि आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों को खत्म करने का अभियान चल रहे है. कहा जा रहा है कि कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई शुरू की थी, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और फिर मुठभेड़ शुरू हुई.
इस मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. वहीं मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें.
अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा (Security forces kill a terrorist in Anantnag) :
वहीं बता दे कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमे सेना के जवानों ने 1 आतंकी को मार गिराया. वहीं इसी बीच कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस के भी एक जवान घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अनंतनाग के खगुंड वेरीनाग इलाके में एक ओजीडब्ल्यू को लेने गई थी. जैसे ही पुलिस दल संदिग्ध स्थान की ओर पहुंचा, छिपे हुए उग्रवादी ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी है.
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा (Security forces killed a terrorist in Bandipora) :
वहीं जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
एनआईए ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया (NIA arrested 5 terrorists) :
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे मुठभेड़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की और 5 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. एनआईए ने आईएसआईएस (ISIS) के 3 और टीआरएफ (TRF) के 2 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.