Punjab के नए मुख्यमंत्री के रूप में Charanjit Singh Channi कल सुबह 11 बजे लेंगे शपथ
Punjab New CM : पंजाब (Punjab) के नए सीएम अब चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) होंगे. चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं इस बात कि जानकारी पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्वीट कर दी है. वहीं बता दे कि चरणजीत सिंह चन्नी के नाम के एलान के साथ ही पंजाब में ऐसा पहली बार होगा जब कोई दलित नेता मुख्यमंत्री बनेगा.
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Governor Banwarilal Purohit) से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने पार्टी विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से समर्थित अपना रुख राज्यपाल के सामने पेश किया है. शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे होगा.”
इसके साथ ही आपको बता दे कि दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी निवर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. इसके साथ ही पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, चन्नी तीन कार्यकाल के लिए नगर पार्षद रहे और दो कार्यकाल के लिए नगर परिषद खरड़ के अध्यक्ष बने.
इसके साथ ही बता दे कि वह साल 2007 में पहली बार चमकौर साहिब सीट से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 2012 में और फिर 2017 में फिर से विधानसभा सीट के लिए चुने गए. साल 2015 में, चन्नी को 14 वीं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया था.
इसके साथ ही साल 2017 में, उन्हें पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.
चरणजीत सिंह चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे, जिन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.