Vinod Kumar loses bronze medal

Tokyo Paralympics 2020 : पैरालंपिक में विनोद कुमार ने गंवाया कांस्य पदक, क्लासिफिकेशन निरीक्षण में ‘अयोग्य’ पाए गए

टोक्यो पैरालंपिक 2020 (tokyo paralympics 2020) में भारत के विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने कांस्य पदक गंवा दिया है. विनोद कुमार को विकार के क्लासिफिकेशन निरीक्षण में ‘अयोग्य’ पाये जाने के बाद पैरालंपिक में पुरूषों की एफ52 चक्का फेंक स्पर्धा का कांस्य पदक गवाया.

बता दे कि एफ52 स्पर्धा में सिर्फ वो ही एथलीट हिस्सा लेते हैं जिनकी मांसपेशियों की क्षमता कमजोर है, या फिर मूवमेंट सीमित होते हैं, हाथों में विकार या पैर की लंबाई में अंतर हो, जिससे खिलाड़ी बैठकर प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले सके.

वहीं 22 अगस्त को विनोद का क्लासिफिकेशन किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विनोद के चिकित्सीय क्वालीफिकेशन को चुनौती दी गयी थी.

इसके साथ ही बता दें कि बीएसएफ के 41 साल के जवान विनोद कुमार ने 19.91 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से एशियाई रिकार्ड बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *