Samsung Galaxy A12 Nacho: सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत देख रह जायेंगे हैरान
सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी-ए सीरीज (Galaxy-A series) का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 Nacho लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A12 Nacho में सैमसंग ने अपने एक्सीनॉस चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं इस नए गैलेक्सी ए12 नाचो में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले, 1 टीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो (Samsung Galaxy A12 Nacho) को 4 कलर (ब्लू, ब्लैक, रेड और वाइट) में लॉन्च किया गया है. वहीं 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत रूस में 11,990RUB (करीब 12,000 रुपये) है जबकि 64 जीबी वेरियंट की कीमत 13,990RUB (करीब 14,000 रुपये) है.
सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy A12 Nacho Specifications) :
सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है. इसके साथ ही स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है.
इसके साथ ही इस फोन में कंपनी का ही एक्सीनॉस 850 चिपसेट (Exynos 850 chipset) दिया गया है, जबकि ऑरिजिनल गैलेक्स ए12 में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया था.
इसके साथ ही इस फोन में आपको 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है. हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
वहीं अगर बात कैमरे की करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
वहीं अगर बात इस फोन के बैटरी कि करें तो इस फ़ोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. साथ ही सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड सैमसंग One UI 3.1 कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ आता है.