Indian Army Day 2022 Wishes In Hindi : भारतीय सेना दिवस का मनाएं जश्न, भेजें ये Quotes, Image और GIF
Indian Army Day 2022 Wishes In Hindi : हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना (Indian Army) के सम्मान में इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day) यानी भारतीय सेना दिवस (Bhartiya Sena Diwas) मनाया जाता है. वहीं आर्मी डे के दिन दिल्ली के परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड (Army Day Parade) का आयोजन होता है. ज्ञात हो कि हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (K. M. Cariappa) के सम्मान में सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ थे. उन्होंने साल 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का नेतृत्व किया था.
वहीं बता दे कि 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने पहली बार आजाद भारत के आर्मी चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला था. इन शानदार विशेज, कोट्स और जीआईएफ के जरिए अपनों को भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
भारतीय सेना दिवस कोट्स 2022 (Indian Army Day Quotes 2022) :
जो पूरी रात जागते हैं,
जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है.
हैप्पी भारतीय सेना दिवस
कभी ठंड में ठिठुर कर देखना,
कभी तपती धूप में जलकर देखना,
कैसे होती है हिफाजत देश की,
कभी सरहद पर चल के देखना.
जय हिंद जय भारत!
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे सैनिक भारत की शान है..
जय हिंद जय भारत!
आज उन वीरों को है सलाम
जिनके कारण आता है ये दिन
वो मां होती है खुशनसीब
जिनके बच्चों का बलिदान देश के काम आता है.
आर्मी दिवस की शुभकामनाएं!
जब जिंदगी तुझको समझा,
फिर मौत क्या चीज है.
ऐ वतन तू ही बता,
तुझसे बड़ी क्या चीज है.
हैप्पी आर्मी डे!
भारतीय सेना दिवस विशेज 2022 (Indian Army Day Wishes 2022) :
भारतीय सेना दिवस जीआईएफ 2022 (Indian Army Day GIF 2022) :
इसके साथ ही आपको बता दे कि भारतीय सेना दिवस हमारे देश के वीर जवानों के साथ-साथ देश के आम लोगों के लिए भी काफी गर्व का दिन होता है. इस दिन पूरा देश भारतीय जवानों के अदम्य साहत, उनकी वीरता, शौर्य, जज्बे और कुर्बानी को याद करता है.