Ujjwala 2.0 Scheme : अब राशन कार्ड के बिना भी मिलेगा LPG गैस कनेक्शन, पढ़ें पूरी जानकारी
Ujjawala 2.0 Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत कर दी है. वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत यूपी के महोबा से हुई. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एलपीजी कनेक्शन (LPG connections) का वितरण करेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी उज्ज्वला के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.
ज्ञात हो कि इससे पहले साल 2016 में उज्ज्वला योजना 1.0 (Ujjwala Yojana 1.0) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, एक महीने का मुफ्त सिलेंडर और हॉट प्लेट भी दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 :
- 2021-22 के बजट में उज्जवला योजना 2.0 में 1 करोड़ लोगों को कनेक्शन देने की घोषणा की गई थी.
- इसमें कम आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है.
- वहीं इसमें वो लोग शामिल हैं जिनको उज्जवला 1.0 में लाभ नही मिला था.
- इसके साथ ही उज्ज्वला योजना 2.0 में जमा-मुक्त कनेक्शन मिलेगा, पहला रिफिल और हॉटप्लेट फ्री दिया जाएगा.
क्या है उज्जवला योजना :
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाता हैं. वहीं यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई है.
इस योजना के तहत सरकार का प्रयास है कि खाना बनाने वाली महिलाओं को धुएं से दूर रखा जाए. साथ ही पर्यावरण और महिलाओं के स्वास्थ्य पर धुएं के प्रभाव को या तो खत्म किया जाना चाहिए या काफी हद तक नियंत्रित किया जाना चाहिए.