Site icon NewsCloudd

Mahalaya 2021 Wishes In Hindi : महालया पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी Quotes, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं

Mahalaya 2021

Mahalaya 2021 Wishes In Hindi : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में महालया का खास महत्व है और सभी इस दिन का पूरे साल इंतजार करते हैं. वहीं इसके साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन मां दुर्गा (Maa Durga) कैलाश पर्वत से धरती पर आती हैं और अगले दस दिनों तक अपने भक्तों के बीच रहती हैं.

वहीं इस साल महालया 6 अक्टूबर (बुधवार) को है. वहीं माना जाता है कि महालया के दिन ही मां दुर्गा की आंखें तैयार की जाती हैं और महालया के बाद उनकी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जाता है. इस साल दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है, जिसका समापन 15 अक्टूबर को दशहरा (Dussehra) के दिन होगा. यह भी पढ़े : Mahalaya 2021: कब है महालया ? जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत और रोचक कथा!

महालया के इस खास अवसर पर आप अपने को इन शानदार हिंदी कोट्स, जीआईएफ और इमेजेस शेयर कर दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

महालया 2021 कोट्स (Mahalaya 2021 Quotes) :

मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ,
प्रसिद्धि, स्वास्थ्य, संपदा, खुशी,
इंसानियत, शिक्षा, भक्ति और शक्ति,
का आपको मिले वरदान.
आपको सभी को महालया की शुभकामनाएं…

मां दुर्गा आपको अपने भीतर की बुराई और,
लालच को दूर करने का साहस दे,
देवी मां आपके सभी दुखों को करें समाप्त और,
आपके जीवन व आत्मा को खुशी से करेंरोशन.
महालया की शुभकामनाएं…

मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके जीवन से
सभी बाधाओं को करे दूर,
क्योंकि वह इस दिन,
ब्रह्मांड से अंधकार को करती है दूर.
महालया की शुभकामनाएं…

देवी दुर्गा आपके चारों ओर की
बुराइयों को करे नष्ट,
और इस देवी पक्ष में आपके जीवन को,
समृद्धि और खुशियों से भर दें.
महालया की शुभकामनाएं…

महालया 2021 इमेजेस (Mahalaya 2021 Images) :

शुभो महालया…

महालया की बहुत शुभकामनाएं …

महालया अमावस्या के शुभ अवसर पर आपके और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं…

महालया 2021 जीआईएफ (Mahalaya 2021 GIF) :

Subho Mahalaya

Maa Aschen

Subho Mahalaya 2021

Exit mobile version