Site icon NewsCloudd

Ganesh Chaturthi 2021 Wishes In Hindi : गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये गणेश संदेश, फोटो और कोट्स

Ganesh Chaturthi 2021 Wishes In Hindi : देशभर में 10 सितंबर 2021 यानी कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2021) का त्योहार मनाया जायेगा. वहीं बता दे कि गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को विघ्न हर्ता भी कहा जाता है क्योंकि वह हमेशा अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करते हैं और अपने भक्तों के जीवन में खुशियां भर देते हैं.

यह ही वजह है कि हर साल की तरह इस साल भी लोगों को भगवान श्रीगणेश से काफी सारी उम्मीदे हैं क्योंकि ये साल बाकि सालों से अलग है. इस साल भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से बहुत से लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

वहीं ऐसे में आपने अभी तक अपने दोस्तों और परिजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं नहीं दी हैं तो ये मैसेज (Happy Ganesh Chaturthi Messages) भेज कर आप उन्होंने शुभकामनाएं दे सकते है. यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2021 Modak Recipies : गणेशोत्सव पर डायबिटीज के मरीज भी ले मीठे का आनंद, बनाएं शुगर फ्री मोदक

गणेश चतुर्थी 2021 इमेज ! (Ganesh Chaturthi 2021 Images) :

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021!
हैप्पी गणेश चतुर्थी
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 

गणेश चतुर्थी 2021 कोट्स (Ganesh Chaturthi 2021 Quotes) :

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी,
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021!

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी भोला-भाला है,
जिसे भी आती है मुसीबत,
उसे इन्हें ने ही तो सम्भाला है !!
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021

बरसातों में आते हैं,
लड्डू मोदक खाते हैं,
चिंता को दूर भगाते हैं,
ये गणेश जी कहलाते हैं।।
गणेशोत्सव की हार्दिक बधाई !!

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ उन्हें जरूर मिलता है।।
गणेशोत्सव की हार्दिक बधाई !

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में ना आए कोई गम।।
गणेशोत्सव की हार्दिक बधाई !

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
यह गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार हैं।।
गणेशोत्सव की हार्दिक बधाई !

गणेश चतुर्थी 2021 GIF (Ganesh Chaturthi 2021 GIF) :

वहीं भक्त भगवान गणेश के आगमन पर काफी उत्साहित महसूस करते हैं और इसलिए, वे पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं. इन दस दिनों के दौरान विभिन्न स्थानों पर मंच समारोह, नृत्य और उत्सव आयोजित किए जाते हैं. वहीं मोदक त्योहार के दौरान दिया जाने वाला सबसे लोकप्रिय पारंपरिक प्रसाद है क्योंकि इसे गणपति बप्पा का पसंदीदा मीठा भोजन माना जाता है.

Exit mobile version