National Girl Child Day 2022 Wishes In Hindi : भारत में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. वहीं हर साल ही बालिका दिवस की थीम अलग होती है. ज्ञात हो कि बालिका दिवस का उद्देश्य गिरते हुए बाल लिंग अनुपात के बारे में जागरुकता पैदा करना है साथ ही बालिका के आसपास सार्थक वातावरण बनाना है. बता दे कि साल 2008 से हर साल 24 जनवरी के दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को नारी शक्ति (women Power) के तौर पर याद किया जाता है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों के अधिकारों और समानता की भावना को लोगों के दिल में जगाने का अवसर प्रदान करता है. वहीं इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी जीआईएफ, इमेजेस, और फोटो भेजकर राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं (National Girl Child Day Wishes) दें सकते है. यह भी पढ़े : National Girl Child Day 2022 : 24 जनवरी को मनाते हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस, जाने इतिहास और उद्देश्य
राष्ट्रीय बालिका दिवस इमेजेस 2022 (National Girl Child Day Images 2022) :
राष्ट्रीय बालिका दिवस कोट्स 2022 (National Girl Child Day Quotes 2022) :
बेटी पर करो अभिमान,
जन्म होने पर करो सम्मान.
बेटी बचेगी, श्रृष्टि रचेगी.
हैप्पी राष्ट्रीय बालिका दिवस
बेटी को भी बेटे जैसा प्यार और अधिकार दो,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
बेटे की लालसा है बेकार,
बिन बेटी न चले यह संसार.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं
बेटी को न समझो भार,
वो ही तो है जीवन का आधार.
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं.
बेटी है भगवान का उपहार,
मत करो उसका तिरस्कार.
बालिका दिवस की बधाई
बता दे कि 24 जनवरी को भारत में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ (‘National Girl Child Day’) मनाया जाता है, जबकि हर साल 11 अक्टूबर को ‘विश्व बालिका दिवस’ यानी ‘इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड’ (‘World Girl Child Day’) मनाया जाता है.