एप्पल ने अपनी iPhone 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro Max को लॉन्च किया गया है.
Instagram
वहीं आईफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये है. आईफोन 13 मिनी सीरीज की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये हैं. वो लोग जिन्हें हायर वर्जन खरीदना है यानी आईफोन 13 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये और प्रो मैक्स की कीमत 1,29,900 रुपये होगी.
Instagram
आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप मिलेगा.
Instagram
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन हैं, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक के स्टोरेज के साथ आने वाले हैं.
Instagram
वहीं iPhone 13 का स्क्रीन साइज़ iPhone 12 मॉडल्स के समान है, लेकिन नॉच को 20 प्रतिशत कम किया गया है.
Instagram
वहीं iPhone 13 पांच नए कलर पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड में उपलब्ध है.
Instagram
आईफोन 13 प्रो मॉडल में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 77mm टेलीफोटो कैमरा मिलता है.