जानें कौन हैं Arun Yogiraj, रामलाला से है इनका कनेक्शन

Instagram

अरुण योगीराज मैसूर शहर के रहने वाले हैं.  वहीं उनकी पांच पीढ़ियां मूर्ति तराशने का काम करती चली आ रही हैं.

Instagram

अरुण ने अपनी कुशलता का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक मूर्तियां बनाई हैं. अरुण योगीराज बचपन से ही मूर्तिकला के काम से जुड़े रहते थे. बता दे कि अरुण ने एमबीए की पढ़ाई भी की है जिससे पूरी करने के बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में काम भी किया.

Instagram

वहीं बता दे कि इंडिया गेट पर 30 फीट ऊंची सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को अरुण योगीराज ने ही तैयार किया है.

Instagram

इसके साथ ही अरुण ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा भी बनाई थी. वहीं कई अन्य मूर्तियां भी अरुण के जरिए ही तराशी गई हैं.

Instagram

वहीं आपको बता दे कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई उसे अरुण योगिराज ने तराशा है.

Instagram

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अरुण ने कहा कि, कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं सपनों की दुनिया में हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा अर्चना हुई तब उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि उसे उन्होंने बनाया था. पूजा के दौरान रामलला की प्रतिमा पहले से कहीं ज्यादा दिव्य और लौकिक हो गई.

Instagram