सिंगल चार्ज में 30 KM चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च, जानें कीमत
Instagram
TI Cycles के हाई परफॉर्मेंस साइकिल ब्रांड Montra ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल Montra City Unplugged लॉन्च कर दी है।
Instagram
वहीं यह ई-बाइक होने की वजह से आपको पैडल की सुविधा के साथ-साथ थ्रॉटल फीचर भी देती है।
Twitter
यह बैटरी पैक थ्रॉटल के जरिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में 25 किलोमीटर तक दौड़ा सकता है।
Twitter
वहीं ज्ञात हो कि TI Cycles के ब्रांड Montra ने 13 अगस्त को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल City Unplugged को लॉन्च किया था।
Twitter
इसकी कीमत 27,279 रुपये रखी गई है, जो मार्केट में ज्यादातर प्रतियोगियों से कम है।
Instagram
वहीं इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V-250W BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। पावर को अपने हिसाब से सेट करने के लिए कंपनी ने साइकिल में तीन पैडल असिस्ट मोड भी दिए हैं।
Twitter
इसमें 5.8Ah 36V लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसे 36V/2A चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।