KGF के रॉकी भाई रियल लाइफ में जीते है काफी लक्ज़री लाइफ
Instagram
कन्नड़ फिल्म केजीएफ रिलीज होने के बाद सुपरस्टार यश का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है.
Instagram
यश का स्टाइल, पर्सनैलिटी और अभिनय सभी कुछ काफी शानदार है. अपने 14 साल के फिल्मी करियर में यश ने 11 हिट फिल्में दीं. यश आज एक बहुत लग्जरी लाइफ जीते हैं.
Instagram
ज्ञात हो कि यश के पास एक करोड़ की ऑडी क्यू 7 और लगभग 80 लाख की रेंज रोवर, 70 लाख की बीएमडब्ल्यू, 40 लाख की पजेरो स्पोर्ट्स, मर्सिडीज बेंज डीएलएस और मर्सिडीज बेंज जीएलसी जैसी महंगी कारें हैं.
Instagram
यश ने केजीएफ के लिए 6 करोड़ रुपये की फीस ली थी. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 के लिए यश ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. अब वह एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Instagram
साल 2021 में यश बेंगलुरु में एक आलीशान घर में शिफ्ट हुए. य़श का यह बंगला करीब चार करोड़ रुपये का है.
Instagram
इसके साथ ही बता दे कि केजीएफ स्टार यश लगभग 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
Instagram
एक्टर यश ने साल 2016 में अभिनेत्री राधिका पंडित से प्रेम विवाह किया था. यश और राधिका की दोस्ती हुई जो वक्त के साथ प्यार में बदल गई. यश और राधिका के दो बच्चे हैं.