बॉलीवुड की शेरनी यानी विद्या बालन इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं. वहीं विद्या बालन अक्सर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Instagram
विद्या बालन को साड़ियों से काफी लगाव है, जहां वो कई बार हमें साड़ी में ही नजर आती हैं. वहीं एक्ट्रेस के पास कई बेहतरीन साड़ियों के कलेक्शन भी हैं.
Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस ने खूबसूरत साड़ी में इंस्टा पर अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं.
Instagram
विद्या ने एक पर्पल और लाइट ग्रीन साड़ी पहनी है. वहीं इस पर शेरनी प्रिंट है.
Instagram
रेड व्हाइट साड़ी में विद्या जितनी सिंपल लग रही हैं उनका लुक उतना ही क्लासी लग रहा है.
Instagram
इस साफिया सिल्क साड़ी में उज्बेक इकत मॉटिफ्स के साथ ऑफ-व्हाइट और गोल्ड रंग में डिजाइन किया गया है और मरून में एक डबल शेड रेशम सीमा के साथ धारित किया गया है.
Instagram
वहीं विद्या अपनी सजीली आंखों, कम मेकअप और सोने की बालियों में बहुत अच्छी लग रही हैं.
Instagram
इस फोटो में विद्या बालन ने रवींद्र संगीत ब्लॉक प्रिंट के साथ एक सस्ती और सुंदर सूती साड़ी पहनी है.