Mirzapur 3 से लेकर Family Man 3 तक, Web Series जिसका लोग कर रहे है इंतजार

Instagram

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान अगर कोई चीज़ एंटरटेन करता रहा तो वो है वेब सीरीज़.

unsplash

वहीं कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार वेब सीरीज ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. अब कई ऐसे भी वेब सीरीज है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है.

unsplash

Rudra : अजय देवगन इन दिनों अपनी क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज 'रुद्र' की तैयारी में बिजी है.

Instagram

Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi : इस सीरीज में आप स्टैंप पेपर घोटाले की कहानी दिखाई जाएगी.

Instagram

Finding Anamika : इस सीरीज में माधुरी के साथ ही मानव कौल और संजय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Instagram

The Family Man 3 : 'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद, अब मेकर्स सीरीज़ के तीसरे भाग पर काम कर रहे हैं. 

Instagram

Mirzapur 3 : वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' के पिछले दो सीजन ने दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया. अब मेकर्स ने तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है.

Instagram

Heeramandi : वेब सीरीज 'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं.

Instagram