Bigg Boss 15 में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स !

Instagram

2 अक्टूबर को सलमान खान 'बिग बॉस 15' लेकर आ रहे है। वहीं इसी बीच शो को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है, एक ओर कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील हो चुके हैं तो वहीं कई के नामों पर चर्चा अब भी जारी है। ऐसे में आपको बताते हैं कि इस बार घर में कौन कौन सेलेब्स नजर आएंगे।

Instagram

टीवी में अपनी पहचान बना चुके करण कुंद्रा भी सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं।

Instagram

'तितलियां वरगा' सॉन्ग से दिल को छू जाने वालीं सिंगर अफसाना खान भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकती हैं। 

Instagram

'खींच मेरी फोटो' गाने से पॉपुलर हुईं अकसा भी बिग बॉस 15 के घर में कैद हो सकती हैं। 

Instagram

'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' शो में नजर आ रहे सिंबा नागपाल भी इस रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं। 

Instagram

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी इस शो में नजर आने वाले है।

Instagram

डोनल बिष्ट का नाम भी कंफर्म हो चुका है। 'एक दीवाना था' और 'रूप: मर्द का नया स्वरूप' जैसे शोज में नजर आ चुकीं डोनल शो में धमाका करती दिख सकती हैं। 

Instagram

बिग बॉस ओटीटी के टॉप 5 कंटेस्टेंट रहीं शमिता शेट्टी भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगी। 

Instagram

बिग बॉस ओटीटी में नजर आए डांस कोरियोग्राफर निशांत भट्ट भी बिग बॉस 15 में नजर आएंगे।

Instagram

बिग बॉस ओटीटी को फिनाले में छोड़कर बिग बॉस 15 को चुनने वाले प्रतीक सहजपाल इस शो के पहले घोषित कंटेस्टेंट हैं।

Instagram