Thalapathy Vijay बने साउथ के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर
Instagram
थलपति विजय साउथ के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए है।
श्री वेंकटेश्वर सिने क्रिएशन्स के फिल्म के निर्माता दिल राजू ने विजय को 120 करोड़ रुपये का वेतन देने पर सहमति व्यक्त की है।
इस नई फिल्म के साथ, विजय दक्षिण भारत में नंबर वन स्टार बन गए हैं क्योंकि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में किसी और को इतना वेतन नहीं मिला है।
वहीं बता दे कि विजय वर्तमान में निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार के साथ अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म बीस्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं।
वहीं फिल्म बीस्ट में पूजा हेगड़े विजय के साथ नजर आएंगे।
वहीं फिल्म 'बीस्ट' में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है।
यह ज्ञात हो कि फिल्म 'बीस्ट' 2021 में रिलीज होगी।
वहीं बीस्ट की शूटिंग होने के बाद, विजय वामशी की नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
VISIT NEWS CLOUDD